अरवल पुलिस ने चोरी की बाइक व तमंचे सहित दो चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share

हरपालपुर,हरदोई।अरवल पुलिस ने चोरी की बाइक व तमंचे सहित दो चोरों को गम्भीरी पुल के पास उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी की बाइक बेचने के लिए जा रहे थे।हालांकि बाइक चोरी का मामला पहले से थाने में दर्ज था जिसकी विवेचना की जा रही थी जबकि आरोपियो के खिलाफ तमंचा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट की धारा में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
        बताते चलें कि दो दिन पूर्व जनपद कन्नौज के मनोरथ पुर गांव निवासी अजय कुमार पुत्र अमर सिंह की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर एमएच 41एच 1276 अरवल थाना क्षेत्र के श्री मऊ स्थित शराब के ठेके के पास से चोरी हो गयी थी।इस घटना में वादी अजय कुमार पुत्र  अमर सिंह की तहरीर पर  अरवल थाने में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उप निरीक्षक श्री प्रकाश के सुपुर्द की गई थी।शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने  गंभीरी पुल के पास से चोरों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह चोरी की गई बाइक को बेचने के लिए ले जा रहे थे।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर चोर भूरा उर्फ संजीव कुमार पुत्र अनिल  व आनंगपाल पुत्र चरण सिंह निवासीगण ग्राम नंदना थाना अरवल से पूंछतांछ करते हुए जामा तलाशी ली गयी।तलाशी के दौरान अनंगपाल के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद  हुआ।चोरी की बाइक के साथ ही साथ आरोपी के कब्जे से तमंचा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट का अलग से मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपियो को जेल भेज दिया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *