सादिक सिद्दीक़ी
कांधला,क्षेत्र का गांव सुन्ना में सेक्टर की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिये गई प्रशासन की टीम को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंचे पुलिस बल को देखते ही किसान मौके से नदारद हो गए। जिसके बाद टीम ने खण्डजा निर्माण का कार्य शुरू कराया।
सोमवार को उच्चाधिकारियों के आदेश पर क्षेत्र के गांव सुन्ना में चकबंदी के बाद सेक्टर नंबर 05 पर नए रास्ता बनाने के लिए चकबंदी व तहसील की टीम मौके पर पहुंची। कई किसान मौके पर जमा हो गए। उक्त किसानों ने मौके पर अपनी जमीन को काम बताते हुए सेक्टर की भूमि से रास्ता निकालने का विरोध किया हंगामा करने लगे। टीम को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद लेखपाल राहुल धामा ने शामलीं सदर एसडीएम को पूरे मामले की सूचना दी। इसके पश्चात एसडीएम शामली ने स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला तो विरोध करने वाले किसान मौके से गायब हो गए। इसके पश्चात प्रशासन की टीम ने पुलिस की सुरक्षा के बीच कार्य को शुरू किया।