बुलंदशहर : मंगलवार को छतारी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का समान बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।
छतारी पुलिस ने गांव पंड्रावल स्थित मां काली मंदिर के निकट से एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर चोर के कब्जे से चोरी की दो पानी के पंप बरामद की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम त्रिलोकी पुत्र शकटू निवासी परियावली थाना रामघाट को बताया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर पुलिस ने दूसरे आरोपित को चोरी की कीटनाशक दवाओं के साथ नारायणपुर डेरी के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम बबलू पुत्र नेत्रपाल निवासी नारायणपुर बताया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की कीटनाशक दवाओं को बरामद करते हुए जेल भेज दिया है। छतारी थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।