बहराइच l फखरपुर
थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित गजाधरपुर चौराहे पर एक गन्ना लोड ट्रक नंबर UP 32 EN 6884 चौराहे पर पहुँचते ही पलट गया जिससे एक ई रिक्शा तथा पांच मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे दब गई, इसकी सूचना फैलते ही हजारों लोग एकत्रित हो गए सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी पूरे दल बल के साथ पहुंचे और बचाव कार्य चालू करवाया वहां पर मौजूद सैकड़ो लोग बचाव राहत कार्य में लग गए 1 घंटे बाद पहुंची जेसीबी व क्रेन का भी बस नहीं चला अन्ततो गत्वा ग्रामीणों व पुलिस ने ही मशक्कत कर गन्ने को किसी तरह हटाए उसके बाद जेसीबी ने ट्रक को उठाकर चौराहे से अलग हटाए। अभी तक पूरा गन्ना चौराहे से साफ नहीं हो पाया है कुछ लोगों के मुताबिक एक महिला को अंदर होने की शंका भी जताई जा रही है वही लखनऊ बहराइच मार्ग पर ही स्थित शिवराजपुर मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो नंबर UP 14 CF 1579 कुत्ता बचाने के चक्कर में पलट गई लेकिन किसी के भी जान माल का खतरा नहीं हुआ ।
बहराइच l फखरपुर
थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित गजाधरपुर चौराहे पर एक गन्ना लोड ट्रक नंबर UP 32 EN 6884 चौराहे पर पहुँचते ही पलट गया जिससे एक ई रिक्शा तथा पांच मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे दब गई, इसकी सूचना फैलते ही हजारों लोग एकत्रित हो गए सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष अनुज त्रिपाठी पूरे दल बल के साथ पहुंचे और बचाव कार्य चालू करवाया वहां पर मौजूद सैकड़ो लोग बचाव राहत कार्य में लग गए 1 घंटे बाद पहुंची जेसीबी व क्रेन का भी बस नहीं चला अन्ततो गत्वा ग्रामीणों व पुलिस ने ही मशक्कत कर गन्ने को किसी तरह हटाए उसके बाद जेसीबी ने ट्रक को उठाकर चौराहे से अलग हटाए। अभी तक पूरा गन्ना चौराहे से साफ नहीं हो पाया है कुछ लोगों के मुताबिक एक महिला को अंदर होने की शंका भी जताई जा रही है वही लखनऊ बहराइच मार्ग पर ही स्थित शिवराजपुर मोड़ के पास एक स्कॉर्पियो नंबर UP 14 CF 1579 कुत्ता बचाने के चक्कर में पलट गई लेकिन किसी के भी जान माल का खतरा नहीं हुआ ।