भदोही। आगामी लोकसभा के चुनाव में पीडीए की जन सैलाब में बह जाएगी भाजपा के डबल इंजन की सरकार। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने भदोही विधानसभा क्षेत्र के चक गोसाई जगदीशपुर के पाल बस्ती में पीडीए जन पंचायत कार्यक्रम में आए हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा। पीडीए जन पंचायत में श्री सिद्दीकी के पहुंचने पर अखिलेश यादव, आरिफ सिद्दीकी ज़िंदाबाद के खूब नारे लगाए गए तथा जबरजस्त स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री सिद्दीकी ने कहा हमारे पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक भाइयों अपने वोट का महत्त्व जाने आपके बहुमूल्य वोटो को भाजपा के लोग चुनाव के समय आकर आपको गुमराह कर हथियाने का काम करते है। कहा इनसे सावधान रहने की जरूरत है यह लोग सिर्फ चुनाव के समय घर-घर तरह-तरह की कसमें देकर वोट ले लेते है। और चुनाव सम्पन्न होने के बाद भाजपा का एक भी नेता आपके न तो काम आ सकता है और न ही कोई योजना का लाभ दिला सकता है। कहा ऐसे अवसर वादियों से सतर्क रहने की जरूरत है। श्री सिद्दीकी ने कहा जिस सरकार में हमारे बहन बेटियों की इज्जत सरेआम तार-तार किया जाता हो, जिस सरकार में गरीबो को भुखमरी का शिकार होना पड़े, जिस सरकार में हमारे पिछड़े, दलित की बेटियां और बेटे पढ़ लिख कर बेरोजगारी का दंश झेल रहे हो तो ऐसे भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को आगामी लोकसभा के चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकने का काम करें। युवा सपा नेता एवं इंजीनियर राहुल यादव ने कहा भाजपा की सरकार में सिर्फ पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को हर तरीके से सताया जा रहा है। कहा सरकारी दफ्तरों में कोई सुनवाई नही हो रही है। भाजपा सरकार में पीडीए दर-दर ठोकरें खाता हुआ नजर आ रहा है। भूख, लाचारी और उत्पीड़न के शिकार सिर्फ पीडीए को ही भुगतना पड़ रहा है। श्री यादव ने कहा इन सब का करारा जवाब आगामी लोकसभा के चुनाव में भाजपा को पीडीए ही देगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोतीलाल पाल व संचालन डाo बीoएनo यादव ने किया। वहीं लाल चन्द पाल, प्रिंसिपल अखिलेश यादव, राहुल यादव, नाथू राम पाल, कल्लू पाल, माधों यादव, अनिल यादव, रमा शंकर प्रजापति, कृष्ण मुरारी प्रजापति, शीतला प्रशाद शर्मा, प्रभू गौड़, विधि चन्द विश्वकर्मा, सोभ नाथ गौतम, श्रीमती सूरजा देवी गौतम, श्रीमती तारा देवी यादव आदि ने महत्वपूर्ण विचार रखा।