शिकारपुर : नगर में एसडीओ, जेई कमलेश कुमार, के साथ विद्युत विभाग की संयुक्त टीम के नेतृत्व में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया अभियान के दौरान नगर में बिजली के दो हजार से ऊपर बकायेदारों से वसूली की गई साथ ही साथ जिन बकायेदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों का विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई जिनका मीटर खराब व डिस्प्ले नहीं आने पर उनका तत्काल मीटर भी लगवाया गया जेई ने बताया कि पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार चैकिंग कराया जा रहा है जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन है उन कनेक्शन की सघंन चैकिंग की जा रही है जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाया जाता है उसके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है जांच में यह पाया गया कि बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे है उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा है सुबह और शाम बिजली शेड्यूल के अनुसार बिना उपभोक्ता को नुकसान पहुंचाए लगातार चैकिंग की जाएगी ।