माहपुर रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाये जाने पर अम्बेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार ने किया विरोध

Share

अजीत विक्रम
गाजीपुर । सादात वाराणसी से गोरखपुर रेलखंड पर स्थित माहपुर रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाये जाने जाने के विरोध में अम्बेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने माहपुर रेलवे स्टेशन के पास अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू किया। अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता आंदोलन के पहले से माहपुर रेलवे स्टेशन था, जिसे कुछ माह से हाल्ट का दर्जा देते हुए यहां रुकने वाली कुछेक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव खत्म कर दिया गया। स्टेशन को हाल्ट बनाकर क्षेत्रवासियों के साथ घोर मजाक किया गया है। लोगों की मांग है कि हाल्ट से इसे पुनः स्टेशन का दर्जा प्रदान करते हुए यात्री सुविधाएं मुहैया कराया जाय। स्वतंत्रता आंदोलन के मूक गवाह रहे माहपुर को फिर से स्टेशन बनाए जाने तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। इस स्टेशन से करीब 50 हजार लोगों सहित दर्जनों गांवों की जनता जुड़ी है। लोगों को मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, सूरत, वाराणसी मऊ, प्रयागराज, सहित अन्य शहरों के लिए यात्रा करने के लिए दिक्कत उठानी होगी। हाल्ट बनने से महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा, इससे यात्रियों को औड़िहार रेलवे स्टेशन या फिर सादात  से  ट्रेन पकड़नी पड़ेगी। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे स्टेशन को पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन के दर्जे में रखने के लिए विभिन्न संगठनों के माध्यम से पत्रक दिए गए हैं।  लेकिन रेल विभाग कान में तेल डाले पड़ा हुआ है। ऐसी स्थिति में अपने रेलवे स्टेशन को बचाने के लिए हम बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं। अम्बेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल ने कहा कि जब तक रेलवे विभाग के डीआरएम आकर पुनः माहपुर को रेलवे स्टेशन बनाने की घोषणा नहीं करते तब तक अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा। भूख हड़ताल में रोहित कुमार बादल, शिवपूजन राम, विजय कुमार, रंजीत कुमार, सुनावत, सुशीला, पारस, अम्बिका, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश राम, संजू देवी, कंचन, शान्ती देवी, प्रेमा देवी आदि शामिल रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *