लोकसभा चुनाव मे राव इंद्रजीत के मुकाबले दूर दूर तक कोई नही है रवि यादव समाज सेवी

Share

सतबीर शर्मा। पहल टूडे। गुरुग्राम। मानेसर। रवि यादव बीजेपी के कर्मठ योद्धा। उन्होंने कहा  लोकसभा चुनाव में अहिरवाला में राव इंद्रजीत के मुकाबले  कोई दूर दूर तक नही है विरोधी नहीं बचा पायेंगे जमानत। रवि यादव ने कहा आज तक राव इंद्रजीत ने इस इलाके का भला किया है भविष्य में भी वही करेगे। रवि यादव ने कहा कि राजा के साथ साथ शेर भी है राव इंद्रजीत। सभी से अनुरोध किया  बरसाती मेढ़को  से बच कर रहना। उन्होंने कहा कि समय आ गया है भविष्य हरियाणा की कमान अहीरवाल के हाथ में आने का।
रवि यादव ने स्कूल की जमीन से लेकर अनेकों समस्या आरती राव सिंह के सामने रखी और उन्होंने सभी गांव वासियों को आश्वासन दिया की जल्दी ही राव इंद्रजीत से बात करके हल समस्या हल की जाएगी। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बहन आरती  अंतर राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है मेडल जीतकर देश का है जगह गौरव बढ़ाया है आज वह दक्षिण हरियाणा के जनहित के कार्यों के लिए जगह जगह घूम रही है आरती सिंह ने कहा कि रवि यादव एक होनहार और बीजेपी के कर्मठ योद्धा है वह समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहते है कोई भी जनता की समस्या हो वह नेताओ और प्रशासन तक पहुंचाते हैं  आज जो भी समस्या इन्होंने रखी है वह केंद्रीय। राव  इंद्रजीत से बात कर समस्याओं का हल निकलेगी।उन्होंने कहा कि आज मुझे विश्वास हो गया है की जब तक रवि जैसे ईमानदार होनहार और सार्थक सोच वाले उनके साथ है उनकी जीत तय है उन्होंने राव इंद्रजीत द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में सभी के सामने चर्चा की। गांव के आस पास के सभी गण मान्य  व्यक्ति रोहतास,मीरसिंह यादव,,रामनिवास नंबरदार,बिजेंद्र सरपंच,पूर्ण यादव,धर्मसिंह यादव,रामनिवास प्रधान,सूबे यादव,,मोतीराम, रामनिवास यादव,जीतराम साहिब,महावीर यादव,दर्शन यादव,सोनू पंडित ,ब्रह्मानंद यादव, सुमन शारदा,अमाव्या श्रीवास्तव, मंजू यादव, विपिन ,लिली शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *