डीके निगम
बुलंदशहर शिकारपुर अनूपशहर मार्ग की करीब 3 किलोमीटर जर्जर हालात इस सड़क मार्ग पर साफ-साफ नजर आता है कि योगी जी द्वारा किए गए आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है क्योंकि सरकार द्वारा कहा गया था कि दीपावली तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा लेकिन दीपावली तो पिछले वर्ष 2023 में ही निकल गई लेकिन इस सड़क पर गड्ढा मुक्त अभियान अभी तक नहीं चलाया गया है यह सड़क मार्ग लगता है कि सड़क में गड्ढे हैं अथवा गड्डों में सड़क है इस सड़क पर खाली चलना भी दूभर हो गया है यदि इस मार्ग से किसी मरीज को लाया जाए तो उसकी हालत इन गड्ढों में और भी ज्यादा खराब हो जाती है यह सड़क मार्ग शिकारपुर से लेकर जमालपुर गांव की सड़क तक अधिक खराब है आपको इस सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आएंगे ना तो इस और किसी जनप्रतिनिधि की नजर है और ना ही विभाग की वहीं सोमवार को वार्ड नंबर 39 से जिला पंचायत सदस्य मांगेराम सूर्यवंशी ने सड़क पर पहुंचकर देखा तो उन्होंने कहा है कि मैं इस सड़क मार्ग की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत करूंगा और जहां भी मुझे जाना पड़ेगा मैं वहां जाकर इस सड़क मार्ग की आवाज उठाऊंगा क्योंकि यह सड़क मार्ग मेरे वार्ड नंबर में ही आता है और मैं यह नहीं चाहता कि मेरे यहां की जनता परेशानी झेले साथ ही जिलाधिकारी से इस सड़क मार्ग की मरम्मत करने की जिला पंचायत सदस्य ने जिलाधिकारी से मांग की है।