उक्त रैली में विचार व्यक्त करते हुए मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि इस समाज का बहुत ही गौरवशाली इतिहास रहा है ।देश और दुनिया को इस समाज ने दृष्टि दिया है, दर्शन दिया है और दिशा दिया है ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हैदराबाद के प्रमुख उद्यमी वैश्य महा सम्मेलन के अखिल भारतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद गिरीश सांघी जी, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर यस हलवासिया जी ,कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय गुप्ता जी, रैली के संयोजक विदुपअग्रहरि जी ,बीबी डी की चेयरपर्सन पूर्व मुख्यमंत्री स्व बनारसी दास की पुत्रबधू श्रीमतीअलका दास जी,सांसद संगम लाल गुप्तजी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री श्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने किया।