अगौता(बुलंदशहर)जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा अभियान के तहत स्थानीय पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार मुख्य आरक्षी प्रशांत राणा आरक्षी प्रदीप कुमार ने संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को अवैध चाकू व संदिग्ध ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान रहीश पुत्र आसिक अली व शहजाद उर्फ आजाद पुत्र अफसर उपरोक्त निवासी ग्राम ढकोली थाना अगौता जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।