सहसवान- जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर में घूम रहे घुमंतू पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजा। सहसवान नगर में काफी समय से घूम रहे घुमंतू पशुओं को पड़कर गौशाला में भेजना के जिलाधिकारी द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के बाद अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने नगर में घूम रहे एक दर्जन से ज्यादा घुमंतू पशुओं को पकड़ कर नगर पालिका परिषद द्वारा स्थापित गौशाला में भेजा घुमंतू पशुओं को पकड़ने के लिए तड़के सुबह से दो टीमों ने कई स्थानों से घुमंतू पशुओं को पड़कर साथ में लाए वाहन में डालकर गौशाला पहुंचाया lटीम मैं गौशाला प्रभारी कदरुल जमीर उर्फ गुड्डू सफाई नायक दीपक कुमार बबलू आकाश संजीव रोहित आदि कर्मचारी शामिल थे