सासनी- 17 अक्टूबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सासनी नगर इकाई के कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक नगर कार्यालय पर आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।
सोमवार को आहूत बैठक में इसमें सर्वसम्मति वर्ष 2023-24 के लिए नगर अध्यक्ष के रूप में माधुरी रजावत को नगर अध्यक्ष तथा स्वप्निल भारद्वाज को नगर मंत्री बनाया गया। वहीं शुभेद्र पाठक को नगर उपाध्यक्ष, यतीश शर्मा को तहसील संयोजक, भानु ठाकुर को तहसील सह संयोजक, और हनी कुशवाहा, सुगंध वाष्र्णेय, इंदु दीक्षित को नगर सह मंत्री पदभार से नवाजा गया। इनके अलावा हर्षित वाष्र्णेय, को सोशल मीडिया प्रमुख, प्रभात कुमार तोमर को मीडिया प्रमुख बनाए गये। सुभाष नायक को नगर आंदोलन प्रमुख पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं दक्ष सोलंकी को सेवार्थी विद्यार्थी कार्य संयोजक बनाया गया। अनुज रावत विकासार्थ विद्यार्थी कार्य संयोजक तथा विशाल कुशवाहा को नगर कला मंच प्रमुख का पदभार सौंपा। संगठन के पदाधिकारीयों ने नव गठित कार्यकारिणी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनायें दीं। दिव्य भारद्वाज नवीन पदाधिकारियों ये आशा की कि वह कार्यकारणी में पदभार ग्रहण करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्य को गति प्रदान करेंगे और नए आयाम स्थापित करेंगे। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, विस्तारक सौरभ राठौड़, तथा विभाग संयोजक गौरव रावत मौजूद रहे ।