बुलंदशहर/ अमन उर्फ टिंकू पुत्र सुखपाल सिंह निवासी ग्राम नार मौहम्मदपुर थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर, दूध का काम करता था। दिनांक 25-01-2024 को शाम के समय घर से पैसा लेकर अपने गांव में ही अगरिया मौहल्ले में दूध का हिसाब करने के लिए गया था, लेकिन घर वापस नही आया। इस सम्बन्ध में दिनांक 26-01-2024 को समय 11.32 बजे अमन उर्फ टिंकू उपोरक्त की पत्नी मीरा देवी की तहरीर के आधार पर थाना जहांगीरपुर पर गुमशुदगी दर्ज की गयी तथा दिनांक 26-01-2024 को ही समय करीब 15.42 बजे सूचना प्राप्त हुई की अमन उर्फ टिंकू उपरोक्त का शव ग्राम नार मौहम्मदपुर के पास बम्बे के किनारे पडा हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना जहांगीरपुर मय पुलिसफोर्स व फील्ड यूनिट घटनास्थल पर पहुंचकर विधिक कार्यवाही की गयी तथा दिनांक 27-01-2024 को मृतक की पत्नी की तहरीर के आधरा पर थाना जहांगीरपुर पर मुअसं-05/24 धारा 302 भादवि बनाम खडक सिंह, महताब निवासीगण नार मौहम्मदपुर व महताब का साला नाम-पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के क्रम में थाना जहांगीरपुर पुलिस द्वारा जांच/छानबीन में खडक सिंह, महताब निवासीगण नार मौहम्मदपुर व महताब का साला नाम-पता अज्ञात की नामजदगी गलत पायी गयी तथा घटना में आदित्य का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 28-01-2024 को थाना जहांगीरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त आदित्य को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही पर आलाकत्ल बलकटी, मृतक का मोबाइल बरामद किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना जहांगीरपुर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-आदित्य पुत्र यतेन्द्र निवासी ग्राम नार मौहम्मद पुर थाना जहांगीरपुर जनपद बुलन्दशहर।बरामद01 बलकटी(आलाकत्ल)मृतक का मोबाइल व सिम अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया गया कि मृतक ने कुछ दिन पूर्व उसके समाने ही अपने मोबाइल में यूपीआई पिन बनाया था तथा एक दिन अभियुक्त को मृतक के मोबइल में मैसेज देखकर पता चला कि उसके बैंक खाते में 12 लाख रुपये हैं। अभियुक्त के मन में लालच आ गया तथा वो ये रुपये निकालना चहाता था। इसलिए अभियुक्त द्वारा दिनांक 25-01-2024 को मृतक को बैटरी देने के बहाने खेत में बुलाया तथा रास्ते में बलकटी से वार कर अमन उर्फ टिंकू की हत्या कर दी गयी तथा उसका मोबाइल व सिम लेकर फरार हो गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम में यंग बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जहांगीरपुर उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह जादौन, उ0नि0 राजकुमार, उ0नि0 दुर्वेश कुमार है0का0 विद्याराम, का0 रवि कुमार, का0 देवेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।