आपदा से बचाव एवं सुरक्षा के लिए चल रहा प्रशिक्षण सकुशल संपन्न

Share

भदोही। जनपद में आपदा से बचाव व जागरूकता के लिए चल रहे प्रशिक्षण के प्रथम चरण के 5वें व अंतिम दिन बुधवार को विकास खंड औराई के सभागार में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी, पंचायत सहायक सहित सभी प्राथमिक, माध्यमिक व डिग्री कॉलेज प्रत्येक से एक शिक्षक को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान प्रशिक्षण जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के माध्यम से मास्टर ट्रेनरों के द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षुओं को शासन की ओर से आपदा प्रबंधन सूचना किट एवं आईईसी मैटेरियल आदि भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का आयोजन डीएम के निर्देश के क्रम में तहसीलों एवं ब्लाकों के लिए नामित कार्यक्रम संयोजक तहसीलदार औराई सत्यपाल प्रजापति एवं खंड विकास अधिकारी नवीन गुप्ता औराई की उपस्थिति एवं जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ अर्शी खान के समन्वय में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं लेखपालों तथा राजस्व निरीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य श्रंखलाबद्ध तरीके से नए प्रशिक्षत ट्रेनर तैयार करने का है। जिससे की आपदा प्रबंधन उपायों एवं शासन द्वारा आपदा राहत कार्यक्रमों, प्रयासों का प्रचार-प्रसार कर जन चेतना को बढ़ाया जा सकें ।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागी अपने कार्यस्थलों पर वापस जाकर अपने सहकर्मियों को भी प्रशिक्षित करेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *