बहराइच । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के जिम्नेजियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, उद्योग, एनआरएलएम, आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, लीड बैंक, नगरीय विकास अभिकरण, रेशम, मत्स्य, उद्यान, खाद्य एवं रसद, मनरेगा, लघु सिंचाई एवं नलकूप आदि विभागों तथा गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। प्रदर्शनी पण्डालों के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह द्वारा विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल, डीएम मोनिका रानी के साथ बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को अन्नप्रासन कराया गया।