कैसरगंज/बहराइच l उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित एवं पुलिस क्षेत्राधिकार रूपेंद्र कुमार गौड़, नायब तहसीलदार, फखरपुर पुलिस इंस्पेक्टर फखरपुर राजस्व टीम तहसील कैसरगंज की ग्राम बुबकापुर गांव का भ्रमण करके दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की l ग्राम बुबकापुर गांव में दो पक्षों के बीच में जमीन के कबजेदारी को लेकर विवाद था, इसी के मद्दे नजर और उपजिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी और राजस्व की टीम ने पहुंचकर मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के अपील की साथ ही साथ किसी भी तरीके से आपस में लड़ाई झगड़ा वगैरा से उभय पक्षों को दूर रहने की सलाह दी एवं कानून को कोई भी अपने हाथ में ना ले और कोर्ट का फैसला आने पर उसे पालन कराया जाएगा l इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर फखरपुर , नायब तहसीलदार फखरपुर एवं राजस्व टीम मौके पर मौजूद रही l