हरदोई। गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर खेती हड़पने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे केतुका पत्नी श्यामू ग्राम ओड़ाझार ग्रामसभा झरोइया थाना बेनीगंज हरदोई की है जिसने अपने पति जो मानसिक रूप से कमजोर हैं को बहला फुसलाकर कर धोखाधड़ी चार सौ बीसी कर बिना रूपये दिए ही पैतृक 4 बीघा कृषि योग्य जमीन को एग्रीमेंट के नाम पर बैनामा करवा लिए जाने की शिकायत थाना बेनीगंज व मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री से की है। पीड़िता ने बताया कि एग्रीमेंट के नाम पर हुई इस धोखाधड़ी की जानकारी तहसील जाकर मालूम हुई तो वह हैरान हो गई क्योंकि इसी जमीन से उसका व पूरे परिवार का जीवन यापन होता है। पीड़िता के अनुसार पैतृक कृषि योग्य 4 बीघे की कीमत करीब 12 लाख की है इस तरह धोखाधड़ी से बैनामा की जमीन चली जाने से पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर आ जायेगा। पीड़िता ने चौकी प्रतापनगर में इसकी शिकायत भी की पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। केतुका ने अपने पति श्यामू जो साथ धोखाधड़ी चारसौबीसी से जमीन हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कर दाखिल खारिज रुकवाकर बैनामा निरस्त करवाये जाने की मांग शासन प्रशासन से की है।