एसडीएम के निर्देश पर 105 दिव्यांगों को दिया गया सरकारी कंबल

Share

ओपेन्दर कुमार जखनियां गाजीपुर।भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत चक फातमा उर्फ बैरक गांव में स्थित सर्व समाज विकास मंच जन कल्याण विकलांग सेवा समिति के प्रादेशिक कार्यालय पर सैकड़ो दिव्यांग महिला व पुरुषों को सरकारी कंबल वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ,विशिष्ट अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सर्वानंद उर्फ झुन्ना सिंह ने सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पूजन अर्चन करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दिव्यांग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम ने आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि कड़ाके की ठंड काफी बढ़ गई है ठंड में बचने की जरूरत है। हमेशा अलाव तापते रहे बुजुर्ग और बच्चे को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं, जरूरत ना हो तो यात्रा करने से बच्चे। विशिष्ट अतिथि बीजेपी के वरिष्ठ नेता सर्वानंद उर्फ झुंना सिंह ने कहा कि गाजीपुर जनपद में दिव्यांगों के लिए सर्व समाज विकास मंच जल कल्याण विकलांग सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम दिन रात एक करके दिव्यांगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का जो कार्यक्रम चला रखा है यह काफी गौरव का विषय है। दिव्यांगों को सरकार ने सीएम आवास ,शौचालय, कंबल, पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए महत्त्व कांझी योजनाएं चला रखी है। बस इनको दिलाने के लिए क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी दिव्यांगों के लिए जो मुहिम चलाई है काफी गौरवनित करने योग्य हैं। इस मौके पर जखनिया प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, प्रधान अच्छे लाल राम, राजस्व निरीक्षक अशोक यादव, लेखपाल अमित शर्मा ,लेखपाल सुखबीर सिंह, पूर्व जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख कमलेश सिंह, रामदुलार सिंह, सतीश कुमार, रामविजय चौहान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन वेद प्रकाश पांडेय ने की।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *