शिकारपुर/गुरुवार को नगर पहासू स्थित अनाज मंडी में रक्त परीक्षण लैब का उद्घाटन गिरिराज सिंह चेयरमैन केंद्रीय उपभोक्ता भंडारण के द्वारा फीता काटकर किया गया ।
पहासू निवासी हेमसिंह राघव की
ओनिका पैथ लैब का शुभारंभ के मौके पर क्षेत्र के सभी डॉक्टर व नगर के काफी लोग उपस्थित रहे,
पैथ संचालक द्वारा बताया गया कि जो जाँच दिल्ली होकर आती हैं,अब कस्बा पहासू में बहुत कम शुल्क पर जनता की सेवार्थ उपलब्ध होंगी।लेब पर सभी प्रकार की जांच की जाएगी जिससे कि नगर व क्षेत्र के लोगों को बाहर ना जाना पड़े।इस दौरान सुधीर राघव,वरिष्ठ पत्रकार विजय राघव, संदीप भारद्वाज, देवेंद्र शर्मा, अनिल मीणा, कंचन लाल गोड़,चंद्रप्रकाश, राजकुमार सिंह ,आदि मौजूद रहे।