औड़ी मोड़ हनुमान मंदिर पर किया जा रहा सात दिवसीय मारूति महायज्ञ

Share

अनपरा, सोनभद्र। 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाबत अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर सात दिवसीय मारुति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मारुति महायज्ञ की शुरुआत बीते गुरुवार को कलश यात्रा के साथ की गई। कलश जल यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुषों ने नए वस्त्र धारण कर सहभागिता की। मंदिर प्रांगण से यात्रा प्रारंभ होकर टीपू झरिया पहुंचा, जहां आचार्यों ने वैदिक मंत्र  के साथ पूजा अर्चना और जल भरण कराया। इसके बाद कलश लेकर लोग वापस यज्ञ स्थल पहुंचे, जहां कलश स्थापना के बाद पूजा अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं के जयकारे से आसपास का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। ज्ञात हो कि, यज्ञ 18 जनवरी, 2024 से प्रारंभ होकर 24 जनवरी, 2024 तक चलेगा। इसमें वृंदावन से आई हुई कथा वाचक अनुराधा सहचारी द्वारा प्रतिदिन प्रवचन किया जा रहा है और प्रयागराज से आए हुए संतो द्वारा यज्ञ संपूर्ण कराया जाएगा। बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष अंजनी संत ने बताया कि, अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बड़े हनुमान मंदिर पर द्वादश विराट मारुति महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जय जय महाकाल प्रभु जी, अजित सिंह, राजेश दुबे, आनंद दिक्षित, देवदत्त शर्मा, अमरनाथ पांडेय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *