कांग्रेस ने स्नातक/शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर तेज की तैयारी, एटा में रणनीतिक बैठक आयोजित

Share

एटा। आगामी स्नातक/शिक्षक विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जमीनी स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को शहर कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन के कैंप कार्यालय, गांधी मार्केट में आयोजित की गई। बैठक में चुनाव को पूरी शक्ति और मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने की, जबकि संचालन शहर समन्वयक स्नातक/शिक्षक निर्वाचन ठाकुर अनिल सोलंकी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. आज़ाद बेग एवं पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन उपस्थित रहीं। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. आज़ाद बेग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक मजबूत तैयारी करें, जनसंपर्क बढ़ाएं और जीत सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर काम करें। पूर्व सांसद श्रीमती सत्या बहन ने कहा कि यह चुनाव पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव शिक्षकों और शिक्षा के हितों के लिए प्रतिबद्ध रही है और विधान परिषद में भी पार्टी इन मुद्दों को मजबूती से उठाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों और दृष्टिकोण को प्रभावी तरीके से पहुंचाएं। जिला संयोजक मुनेंद्र पाल राजपूत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षा हितों की सशक्त पक्षधर रही है और एमएलसी चुनाव में भी शिक्षकों और स्नातकों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।
ठाकुर अनिल सोलंकी ने बताया कि कांग्रेस ने एमएलसी चुनाव को लेकर एटा से अपनी जमीनी मुहिम का शुभारंभ कर दिया है। शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा कि एटा शहर कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है और प्रत्येक वार्ड एवं क्षेत्र में संगठन को सक्रिय किया जा रहा है। बैठक में रामकुमार सक्सेना (पीसीसी सदस्य), राजपाल वर्मा, अशोक पाल प्रधान, सुनील गौतम एडवोकेट, संजीव गुप्ता, दिनेश यादव, चंद्रकांत गांधी, आमिर अली, सोहनलाल वर्मा, जितेंद्र राजपूत, जितेंद्र राना, हीरा पाराशर, हरिओम शर्मा फौजी, सिद्धार्थ नायक एडवोकेट, ज्योति सोलंकी एडवोकेट, सुलेखा यादव, दिनेश सागर, आकाश तिवारी, प्रवेश राजपूत, राजेश कुमारी, नेमा दिवाकर सहित अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *