नरौरा/ राजघाट झारखंड स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे राउंड का मैच किया गया पहली पारी में मउ नगला और उदयगढी के बीच हुआ कडा मुकाबला जिसमें मउ नगला की टीम ने 15 ओवर में 159 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं उदयगढी की टीम को 160 रन बनाने का टारगेट दिया। और उदयगढी की टीम बहुत ही अच्छी बल्ले बाजी कर 14 ओवर और 3 बोल में 163 रन बनाकर उदयगढी की टीम ने जीत हासिल की, और पांचवे राउंड में अपनी जीत दर्ज कराई इस दौरान ललित शर्मा, नीरज राठौर, पवन शर्मा, देवेन्द्र गौड, दीपू गुप्ता, गोपाल शर्मा, हिमांशु गौड सहित तमाम लोग मौजूद रहे।