खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुआ संपन्न

Share

कमलेश यादव
गाजीपुर । विकास खंड भांवरकोल के उच्च प्राथमिक विद्यालय किसुनपुरा सुखडेहरा में खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ  ग्राम प्रधान कठ्ठार एवं खंड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने फीता काटकर एवं 400 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। सब जूनियर 100 व 800 मीटर पुरुष वर्ग मे अरविन्द यादव सुखडेहरा प्रथम, अशोक गुप्ता द्वितीय व संदीप भारती तृतीय रहे एवं महिला मे सोनम कुमारी प्रथम पिंकी यादव द्वितीय प्रीती कुमारी प्रजापति तृतीय रही। 800मीटर महिला मे निधि यादव प्रथम, अंजलि यादव द्वितीय, लालसा कुमारी तृतीय रही। सब जूनियर कबड्डी मे बालक वर्ग में सुखडेहरा प्रथम किसुनपुरा द्वितीय बालिका वर्ग मे सुखडेहरा प्रथम भावरकोल द्वितीय रही वहीं वॉलीबाल बालक वर्ग में तेतरिया ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग 100 मीटर में विकास कुमार सिंह बांठा प्रथम दुर्गेश कुमार कनुवान द्वितीय व रजनीश प्रसाद तेतरिया तृतीय रहे। 200 मीटर अम्बुज कुमार विशाल द्वितीय दीपक राजभर तृतीय रहे। 400मीटर में अखिलेश प्रजापति प्रथम विकास कुमार सिंह द्वितीय विकास विश्वकर्मा तृतीय रहे। 1500 मीटर में विकास कुमार सिंह प्रथम आशीष चौधरी द्वितीय, बिटट्टू यादव तृतीय रहे। जूनियर वर्ग वॉलीबाल में वीरपुर प्रथम, पलिया द्वितीय वहीं कबड्डी में सुखडेहरा प्रथम, कनुवान द्वितीय रही। सीनियर वर्ग  400 मीटर में आकाश यादव प्रथम, झुंना राजभर द्वितीय, दीपक कुमार तृतीय रहे। कार्यक्रम का समापन क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी रवि शंकर प्रसाद  एवं ग्राम प्रधान एवं खंड विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित कर किया। उक्त कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी सैदपुर त्रिवेणी राम एवं क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी सदर सिंधुजा यादव उपस्थित रहे। बी ओ रविशंकर ने बताया की गत सप्ताह विकास खंड बाराचवर एवं मोहम्मदाबाद में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रो में छिपी प्रतिभाए बाहर आ रही है। ज्यादातर प्रतिभागी सब जूनियर वर्ग के हैं। कार्यक्रम का संचालन बाबू राम युवक मंगल दल अध्यक्ष नरायणपुर ने किया। रामअवध, मारकंडे, ओमप्रकाश, संजय, शम्भू, सुदर्शन, कैलाश, अमरनाथ उपाध्याय आदि उपस्थित  रहे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *