भदोही। ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य के प्रथम वर्षगांठ के आयोजन अवसर पर शुक्रवार को डीएम गौरांग राठी के नेतृत्व में जनपद के सभी विकास खंडों के निर्धारित 2-2 ग्राम पंचायतों विशेष ग्राम चौपाल आयोजित किया गया। जिसमें जनसामान्य की शिकायतों व समस्याओं का मौके पर त्वरित निस्तारण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर सुरियावां विकास खंड के सराय छत्रसाह व मनापुर में परियोजना निदेशक डीआरडीए व जिला कृषि अधिकारी, विकास खंड अभोली में जगतपुर व रामनगर में सहायक आयुक्त सहकारिता व जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास खंड ज्ञानपुर के बड़वापुर तिवारीपुर, व सारीपुर में उप कृषि निदेशक व जिला पूर्ति अधिकारी, विकास खंड औराई के भक्तापुर व पूरे शंभू में जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला विकास अधिकारी, विकास खंड डीघ के अरता व खेमापुर में जिला युवा कल्याण अधिकारी व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, विकास खंड भदोही के रघुनाथपुरवा व निदुर ग्राम पंचायत मे भूमि संरक्षण अधिकारी व सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया। विशेष ग्राम चौपाल में कृषि विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन एवं दिव्यांगजन, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज, अपूर्ति विभाग,राजस्व विभाग,बेसिक शिक्षा, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम, नलकूप विभाग, नहर विभाग, बाल विभाग पुष्टाहार सहित विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया। डीएम ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल गांव की समस्याए, गांव में समाधान कार्यक्रम का आयोजन समस्त विकास खण्डो के दो-दो ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक किया गया। सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने विभिन्न विशेष ग्राम चौपाल का भ्रमण कर अवलोकन करते हुए जानकारी ली। उन्होने प्रत्येक विकास खंड के लिए नामित अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनचौपाल में आज आएं शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कर अवगत कराया जाए।