गढ़मुक्तेश्वर।
गढ़ नगर में डॉ0 राम मनोहर लोहिया इंटर कालिज के पीछे स्थित छजिया बुद्ध विहार में झंडारोहण व प्रसाद वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। बुद्ध विहार में लोगों ने तथागत गौतमबुद्ध व बाबा साहब के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। रोशनलाल टाल वालों ने अपने कर कलमों से किया। समिति अध्यक्ष विनोद चंद्रा ने तथागत भगवान गौतमबुद्ध व संविधान निर्माता डॉ0 अम्बेड़कर के सिद्धांतो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश को गणतंत्र बनाने में बाबा साहब की सबसे अग्रणी भूमिका रही है जिनका पूरा देश हमेशा ऋणी रहेगा। नरेश कुमार एड़वोकेट ने बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञाओं की लोगों को शपथ दिलाई तथा उनका विस्तार पूर्वक व्याख्यान किया। झंडारोहण के बाद लोगों को प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह भट्टे वाले, राजेन्द्र सिंह स्काईलार्क, बिजेन्द्र सिंह भारत उर्फ बंटी, गोपाल बौद्ध, श्रीनिवास सिंह एडवोकेट, मिलिन कुमार एडवोकेट, सुहेल हैदर भारतीय, डॉ0 देवेन्द्र भारती, सतेन्द्र प्रताप सिंह, राकेश मैम्बर, तिलकराम जाटव, सोहनपाल, सतीश बौद्ध, विनय सागर, सतेन्द्र सागर, बोबी आजाद, मा0 ब्रिजेश, कपिल, राजकुमार, राहुल बौद्ध, रिंकू सागर, सरिता बौद्ध, अर्चना बौद्ध, रेनू आदि मौजूद रहे।