छह जिलो से शुरू होगा अयोध्या तक हेलीकॉप्टर उड़ान

Share

बृजबिहारी त्रिपाठी 
कुशीनगर। राममय हुई श्रीरामनगरी अयोध्या के नाम एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है। योगी सरकार राम भक्तों और पयर्टकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या धाम का दर्शन कराएगी। अयोध्या के लिए छह जिलो से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है, जहां श्रद्धालु आसमान से प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने इस सेवा को मंजूरी दी है। लखनऊ से वह इसकी शुरुआत करेंगे।
काबिलेगौर है कि सूबे सरकार की ओर से प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन कर लिया गया है, जो आपरेशनल माॅडल पर हेली सर्विसेस की सेवायें प्रदान करेगा। राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं, योगी सरकार श्रद्धालुओं को अयोध्या नगरी और राम मंदिर के हवाई दर्शन भी कराएगी। इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है। इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *