मिहींपुरवा/बहराइच l थाना कोतवाली मूर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत मझरा में जमीन को लेकर विवाद हो गया था जिसमें दूसरे पक्ष ने प्रथम पक्ष को गोली मार दी थी जिससे कि वह घायल हो गया था उसका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई प्रारंभ की थी जिसके तहत पुलिस अधीक्षक बहराइच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सी ओ मोतीपुर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी मूर्तिहा अमितेंद्र सिंह को तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक अमितेंद्र सिंह ने उप निरीक्षक गजेंद्र पांडे, उप निरीक्षक, अनिल यादव ,हेड कांस्टेबल सुभाष यादव, कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव द्वारा तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर रात 9:30 बजे मुख्य अभियुक्त मनीराम पुत्र लल्लू निवासी नौबना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसे दर्ज मुकदमों के आधार पर जेल भेज दिया
मालूम हो कि अनीस अहमद ने मनीराम से जमीन बेनाम ली थी जिसका कब्जा वह नहीं दे रहे थे इस बात को लेकर विवाद चल रहा था इसी विवाद के तहत कल की रात में मनीराम ने अपने साथियों सहित अनीश पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी मझरा पर अवैध असलहे से फायर कर दिया था जिससे कि वह घायल हो गया था जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मूर्तिहा ने बताया कि घटना में प्रयोग किए गए अवैध असलहे की तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई चल रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।