अजीत विक्रम
जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देशन में सहायक आयुक्त खाद्य वाराणसी मंडल वाराणसी द्वारा प्रदत एफ एस डब्ल्यू वैन के माध्यम से जखनिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मनिहारी ब्लॉक के क्षेत्र में क्षेत्र हंसराजपुर एवं मनिहारी मोड़ गाजीपुर में एफ एस डब्ल्यू वैन के माध्यम से खोया का एक नमूना पनीर का एक नमूना मिल्क स्वीट्स के 14 नमूने अन्य स्वीट के 9 नमूने मसाले के तीन नमूने दाल के सात नमूने तेल के दो नमूने एवं अन्य खाद्य पदार्थ नमूने एवं चांदी वर्ग और का एक नमूना कुल 40 नमूने जांच किए गए जिनमें से मिल्क स्वीट के पांच नमूने में स्टार्च बाह्य पदार्थ युक्त पाया गया मौके पर खाद्य कारोबार कर्ताओं को जांच रिपोर्ट से अवगत कराया गया एवं उन्हें भविष्य में खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में सुधार हेतु निर्देशित किया गया तथा मौके पर उपस्थित आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में मिलावट के संबंध में जागरूक किया गया एफ एस डब्ल्यू वैन का संचालन आरपी सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के निर्देशन में श्री गुलाबचंद गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर एवं मोहम्मद हनीफ लैब टेक्नीशियन द्वारा किया गया