जिला कारागार मे पैन इंडिया कैम्पेन के अन्तर्गत आयोजित  विधिक जागरुकता शिविर – अपर जिला जज / सचिव

Share

हापुड़
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ श्री मलखान सिंह के दिशा-निर्देशन में श्रीमती छाया शर्मा अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हापुड़ एवं श्री विश्वनाथ प्रताप, प्रधान न्यायाधीश किशोर न्याय बोर्ड, हापुड़ द्वारा संयुक्त रूप से पैन इंडिया कैम्पेन 2024 के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे निरुद्ध बंदियों को चिन्हित करते हुए, जो घटना के समय किशोर / अपचारी थे कि प्रगति रिपोर्ट के संबंध में जिला कारागार डासना गाजियाबाद का निरीक्षण किया गया।
श्री विश्वनाथ प्रताप प्रधान न्यायाधीश, किशोर न्याय बोर्ड हापुड़ द्वारा जिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को पैन इंडिया कैम्पेन 2024 के अन्तर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रम के बारे में जागरुक किया तथा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान, जिला कारागार डासना गाजियाबाद के जेलर के.के. दीक्षित, डीप्टी जेलर विजय गौतम, डिप्टी जेलर संजय साही उपस्थित रहे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की ओर से पैनल अधिवक्ता श्री संजय सिंह, श्री रवि सैनी, श्री अभिलाष कुमार, श्री सौरभ गाँड व पराविधिक स्वयंसेवक तुलसी शर्मा, मनमीत हांडा उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *