डीके निगम
बुलंदशहर सोमवार को स्वाट टीम देहात व थाना डिबाई पुलिस द्वारा एक अभिसूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को राजघाट रोड से 3.793 किग्रा अफीम व एक गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना डिबाई पर मुअसं-63/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि वे अफीम को बेचने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता विपिन कुमार पुत्र सियाराम मोर्य निवासी ग्राम हर्रामपुर थाना भमौरा जनपद बरेली शीलेन्द्र मोर्य पुत्र बाबूराम मौर्य निवासी उपरोक्त
बरामद 3.793 किग्रा अफीम(कीमत लगभग 40 लाख रुपये) 01 गाडी ईको नं0- एच आर-26ईवी -5535
स्वाट टीम देहात संजय वर्मा प्रभारी स्वाट टीम देहात उ0नि0
वरुण शर्मा है0का0 महेश उपाध्याय, है0का0 नितिन शर्मा, है0का0 निकुंज यादव, है0का0 अरुण कुमार, है0का0 सर्वेन्द्र, का0 मनीष कुमार, का0 आकाश कुमार, का0 रोहित कुमार, का0 संदीप थाना डिबाई पुलिस टीम रण सिंह प्रभारी निरीक्षक डिबाई
उ0नि0 सतीष कुमार,का0 रोहित भारत, का0 आवेश कुमार आदि शामिल रहे।