डीके निगम
बुलंदशहर/अहार क्षेत्र के गांव शिकोई में मां चामुण्डा देवी के मंदिर में रविवार को शाम के समय दो अलग-अलग जातियों के दूल्हे डीजे बजाते हुए पूजा अर्चना के लिए पहुंच गए। बताया गया है कि दो एक साथ डीजे बजने से अधिक शोर होने लगा।इसी बीच डीजे संचालक से किसी व्यक्ति ने बन्द करने के लिए कह दिया।इसी बात को लेकर दोनों ओर से कहां सुनी शुरू हो गई। और दलित समाज के तीन चार लोग चोटिल हो गए। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण किया। दलित समाज के विमल पुत्र होराम सिंह की बारात की निकासी होकर जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव शिवाली चली गई। पुलिस ने घायलों की अनूपशहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा परीक्षण कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने अभी तहरीर नहीं दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने कहा कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।