हापुड़
दलितों शोषितों के मसीहा मान्यवर काशीराम जी को भारत रत्न न देना बीजेपी की सियासत राजनीति दलितों का अपमान है ! भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव नजदीक देखकर लोकसभा चुनाव 2024 में लाभ पाने के लिए एक माह के अंदर पांच भारत रत्न देकर देश की सियासत राजनीति को गर्मा दिया, किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव,एस एन स्वामीनाथन, कर्पूरी ठाकुर भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत का सर्वोत्तम रत्न भारत रत्न से सम्मानित कर देश की राजनीति को गर्मा दिया गया वही भाजपा ने देश के करोड़ों दलितों शोषितो, के मसीहा मान्यवर काशीराम जी को भारत रत्न न देकर दलितों का अपमान किया है!
राजनीतिक एवं समाजसेवी हाजी मुला आरिफ ने दलितों के मसीहा व दलितों को गर्व से जीने का रत्न सिखानें वाले मान्यवर काशीराम साहब को भारत रत्न न देना बीजेपी ने दलित समाज का अपमान कर रही है! भारतीय जनता पार्टी की नीति दलितों शोषितो वर्ग के समाज को आगे बढ़ने का मौका नहीं दे रही भाजपा सरकार देश में शिक्षा, चिकित्सा, को महंगाई के उच्च स्तर पर ले जाकर दलितों से समानता का अधिकार भी छीन कर देश को धार्मिक वाद की राजनीति में धकेल रही है ! राजनीतिक एवं समाजसेवी हाजी मुला आरिफ ने कहा 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में दलितों शोषितों के मसीहा मान्यवर काशीराम जी को भारत रत्न देना कुछ मानसिकता का परिचय है