रामघाट/ जरगवां नववर्ष का जश्न मानकर नरौरा से रामघाट जा रहे युवकों की कार ग्राम सिलहारी के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते वक्त घायल कार चालक की मौत हो गई।
रामघाट निवासी चंद्रमणि उर्फ टिंकू पुत्र कैलाश चंद (18) अपने मित्र अनुराग पुत्र रामसेवक निवासी सिल्हारी थाना रामघाट भानु पुत्र रनवीर व हेतराम पुत्र मूलचंद के साथ कार में सवार होकर नरौरा से रामघाट जा रहा था। इसी दौरान ग्राम सिलहारी के समीप कार अनियंत्रित हो कर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार चालक चंद्रमणि गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची रामघाट पुलिस ने घायल चंद्रमणि की उपचार के लिए हायर मेडिकल सेंटर भेजा। उपचार के लिए ले जाते वक्त कार चालक चंद्रमणि की रास्ते में मौत हो गई। मृतक के पिता कैलाश बिना पोटमोर्टम कराए शव को अपने साथ ले गए। जबकि अन्य कार सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।