(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला खड़ विकास क्षेत्र के ग्राम नाला में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में करण सांसद प्रदीप चौधरी के द्वारा भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी ग्रामीणो को दी गयी। उन्होंने सरकार की अर्थ व्यवस्था पर प्रकाश डाला। सरकार द्वारा लोकल फोर वोकल उत्पादो, कृषक उत्पाद संगठन निर्माण को बढावा दिए जाने, श्री अन्न व डिजिटल आदि से भारत को विश्व की तीसरी नम्बर की अर्थ व्यवस्था के रुप मे परिवर्तित कर विकसित राष्ट्र निर्माण करने मे सभी को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया। इस दौरान आयुष विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बैक, सहकारिता विभाग, आदि विभागो के स्टालों के माध्यम से भी विभागीय जानकारी लाभार्थियों तक पहुंचाई गई। ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार के द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। इस दौरान प्रधान हरेंद्र सिंह, मण्डल संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा रमेश बाला, मण्डल अध्यक्ष नीरज मलिक, कोषाध्यक्ष बेदपाल चौहान सहित आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत कनियान में कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल द्वारा की गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढकर सुनाया। उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओ के बोरे मे बताया व अंतिम पात्र लाभार्थी तक योजना को पहुंचाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे मे अवगत कराया। प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले बच्चो को मंच पर उपहार देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे।