पिडिए जन चौपाल पखवारा का आयोजन कर सपाइयों ने दिखाई एकजुटता

Share

चोपन। रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा सेक्टर चोपन में पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक आदिवासी (पीडीए) जन चौपाल पखवारा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सेक्टर प्रभारी नजमुद्दीन इदरीशी ने की तथा संचालन नगर अध्यक्ष पूर्व सभासद विनीत जाटव ने की। पीडीए जन चौपाल में जिला उपाध्यक्ष मुनीर आलम ने कहा कि, पीडीए पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक आदिवासी के सामाजिक राजनीतिक आर्थिक सत्ता में भागीदारी का बहुत बड़ा जन समूह है। अखिलेश यादव के द्वारा पीडीए के गठन से भाजपा डर के जाति धर्म की बात कर पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक को बांटना चाहती है। जबकि समाजवादी पार्टी पीडीए के लोगों को देश के मुख धारा में लाना चाहती है। जन चौपाल की अध्यक्षता करते हुए सेक्टर प्रभारी प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा नजमुद्दीन इदरीशी ने कहा कि, भाजपा सरकार देश के सिर्फ पांच प्रतिशत लोगों की पोषक पार्टी है। सरकार पूंजीपतियों की समर्थक है। पिछड़ों दलितों के आरक्षण को छीन रही है। पीडीए ही एनडीए को हराने का काम करेगा। देश प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है। पिछड़ा दलित के ऊपर अत्याचार बढ़ रहा है। जिसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा जिला प्रवक्ता रमेश वर्मा ने कहा कि, भाजपा सरकार महंगाई भ्रष्टाचार विकास के मुद्दे पर पूर्ण रूप से फेल साबित हुई है। अपनी विफलता को छुपाने के लिए धर्म का सहारा ले रही है । आगामी आम चुनाव में जनता करार जवाब देगी। पीडीए जन चौपाल में प्रमुख रूप से अमरनाथ यादव, जाकिर अंसारी, सत्यदेव पांडेय, उपेंद्र सेन, नरेश यादव, नागेंद्र यादव, सुल्तान कुरेशी, नसरुद्दीन इद्रीसी, मुन्नालाल गुप्ता राहुल भारती इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *