जहांगीराबाद। नगर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में पुरातन मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 90 पुरातन मेधावी छात्रों ने भाग लिया ओर आपस में मेल मुलाकात कर एक नयापन महसूस किया। कई छात्र छात्र इस दौरान भावुक हो गए पुरानी बातें साझा की सब ने महसूस किया कि आज हमारे विद्यालय की कितनी प्रगति हुई है जो हमारे लिए गर्व का विषय है अभिषेक जैन ऋषिकांत दीक्षित अनुराग दिक्षित कपिल गर्ग विवेक अग्रवाल मनीष मांगलिक आदि ने मंच के माध्यम से अपने विचार भी रखें और कहां की हम सब पुरातन छात्र नवीन पीडी को एक संदेश देने आए हैं विद्यालय की वर्तमान सुविधाओं को देखकर कहा कि आज हम अचंभित हैं कि हमारे उसे विद्यालय में जिसमें कभी कुछ नहीं था आज इतनी सुविधाएं हैं यदि हमको यह सुविधा मिलती तो हम क्या होते विद्यालय की पुस्तकालय खगोलीय शाला शूटिंग रेंज़ सरस्वती मां का मंदिर विशेष आकर्षण के केंद्र रहे तथा आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय की प्रत्येक प्रगति और बच्चों के लिए हर समय तैयार हैं पूर्व छात्र विवेक अग्रवाल के द्वारा सहयोग से मुन्नीलाल गुप्ता भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कराया गया क्योंकि मुन्नीलाल गुप्ता इसी विद्यालय में प्रधानाचार्य रहे थे उनके सुपुत्र हैं विवेक अग्रवाल है। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जालान उद्योगपति ने प्रयोगशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया है। सभी पुरातन छात्रों का विद्यालय में तिलक लगाकर बुके व गुलाब के फूल देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने सभी पुरातन छात्रों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए पुन आगमन का संदेश दिया तथा प्रबंधक सुरेंद्र कुमार अग्रवाल व प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने सभी पुरातन छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। विद्यालय के छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी इस अवसर पर कैलाश प्रसाद ,डॉक्टर राकेश शुक्ला ,अखिलेश पाठक ,मनोज शर्मा, प्रेम सिंह ,डॉ विनोद कुमार, डॉ वेद प्रकाश, डॉ राघव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।