पूर्वाचल एक्सप्रेसवे पर दूध भरी टैंकर में ट्रक ने मारी टक्कर

Share

गाजीपुर
मरदह।  पूर्वाचल एक्स्प्रेसवे पर मरदह थाना के 289 नम्बर के पास रात्रि मे दूध भरे खड़े टैंकर को पीछे से आ रही बालू लदी ट्रक ने टक्कर मार दिया । टक्कर में दूध भरा टैंकर समेत दोनो वाहन पूरी तरह छतिग्रस्त हो गए दूध का टैंकर लिकेज हो गया। दुर्घटना में दोनों वाहन चालक एवं अन्य सवार बाल-बाल बच गए। दूध भरे टैंकर के चालक ने बताया कि बिहार से दूध लेकर कानपुर जा रहा था । पटरी पर ट्रक खड़ी किया था । तभी पीछे से तीव्र गति से आ रही बालू लदी ट्रक के चालक ने नीद में टक्कर मार दिया। टैंकर छतिग्रस्त है एवं दूध का नुकसान हुआ है ।पीछे से आकर टक्कर मारने वाली ट्रक का चालक ने बताया कि बिहार से आजमगढ़ बालू लेकर जा रहा था। अचानक ट्रक खड़ी दूध के टैंकर से टकरा गया था।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *