भदोही। पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी द्वारा सुरियावा,चौगुन के सर्वशक्ति धाम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा पूजा अर्चना कर लगभग 4600 गरीबों, असहायों ,जरूरतमंदों को कंबल वितरण कर भोजन कराया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी द्वारा किए गए सामाजिक व मानवीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि नर सेवा नारायण सेवा है। ऐसे कार्यक्रमों में हम सभी को बढ़-चढ़कर सहभागिता करनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि शीतलहरी व ठंड में वंचितों,गरीबों को कंबल वितरण कर उनको संबल प्रदान करना चाहिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे मानवीय और सामाजिक कार्य किए जाते हैं।