फखरपुर/बहराइच l कैसरगंज ब्लॉक के अंतर्गत नकौड़ा में स्थित मंदिर से बिमला बाल देवी विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधक शैलेंद्र विक्रम सिंह व बेनी माधव सिंह सहित जगदीश सिंह की अध्यक्षता में वैदिक मंत्रों के साथ हवन पूजन करके राम रथ शोभा यात्रा निकाली गई जो नकौड़ा से चलकर बाबा सुन्दर दास उदासीन दरबार कुंडासर पहुंची इस भव्य शोभा यात्रा में डीजे बाजे के साथ नाचते गाते हुए राम भक्तो ने जय श्री राम जय का जयकारा लगाया l इस भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम में भगवानदीन, ईश्वरचंद गुप्ता, रामराज वर्मा, राम रुप गुप्ता, कौशलेंद्र विक्रम सिंह, राजेश मिश्रा, बिरेंद्र विक्रम सिंह, मुन्ना सिंह, राम धीरज वर्मा क्षेत्र पंचायत सदस्य,दिलीप कुमार मिश्रा, सहित तमाम भक्त गण मौजूद रहे।