ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत आज पाली मण्डल मुख्यालय पर एवं नाराहट मण्डल मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की *गांव चलो अभियान कार्यशालाएं सम्पन्न हुईं। कार्यशालाओं में
मुख्य अतिथि के रुप में रमेश कुशवाहा जिलामंत्री व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ दीपक चौबे सह संयोजक क्षेत्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ मौजूद रहे।
पाली मण्डल में कार्यशाला की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष पुनीत चौरसिया ने की एवं संचालन वृजेश राजपूत सिमरधा ने किया। इसी तरह नाराहट मण्डल में
कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष भगवान सिंह निरंजन ने की एवं संचालन मण्डल महामंत्री पुष्प राज सिंह बुन्देला ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला मंत्री रमेश कुशवाहा नझाई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर कार्य को धरातल पर उतारने की कोशिश में रहती है और कार्यक्रम के क्रियान्वन के बारे में उच्च नेतृत्व सदैव मानीटरिंग करता है। यही कारण है कि भाजपा के कार्यक्रम आमजन को दिखते हैं और पार्टी अपनी बात आमजन तक पहुंचाने में सफल रहती है। इसी तरह हम लोग मण्डल स्तर की मानीटरिंग कर रहे हैं और मण्डल के लोग सैक्टर कमैटियों की मानीटरिंग करेंगे।
डा दीपक चौवे ने कहा कि हमें इस काम में जी जान से जुटना होगा और बूथ कमेटियां सौ प्रतिशत सक्रिय करनी होगी तभी हम लक्ष्य प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिं,मंडल महामंत्री पुष्पराज सिंह बुंदेला, करन कुशवाहा ,जितेंद्र पाण्डे, नीतीश राठौर, सृजन जैन, दिनेश कुमार दुबे, राजेश सिंह, संतोष खटीक, दिलीप बुन्देला ,नाथूराम पटेल, महेश सोनी ,अजय पाठक,
,,विनोद मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष,चंद्रभान राय ,माधव पाठक मंडल उपाध्यक्ष,ब्रजेश राजपूत,ज्ञानेद्र सेंगर,महेंद्र जैन,मनोज चौरसिया,पुस्पेंद्र चौरसिया, हरगोवेंद कुशवाहा,जयराम चौरसिया,मनमोहन सेन,नर्सिंग ,राहुल रजक,बीपी सिंह,हरीश राय, पप्पू कुशवाहा,अभिलाषा राय,सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे