सतांव,रायबरेली बीजेपी ने रायबरेली जिले के ग्राम पंचायत कोंसा में गांव चलो अभियान शुरू किया इसके तहत सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता गांव में जाकर वहां के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया तथा पार्टी नेता सभी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बात किया और उन लोगों का विवरण भी एकत्र किया और जो भी किसी तरह से अपना नाम लाभार्थी सूची में शामिल कराने से रह गए थे उनको भी नोट कर लाभार्थी सूची में नाम दर्ज कराया।इस दौरान ग्राम सभा कोंसा गांव चलो अभियान संयोजक तिलक सिंह एवं शक्ति केंद्र संयोजक कोंसा अजय बाजपेई ने कहा कि किसी भी चुनाव को जीतने के लिए बूथ पर किया गया काम ही चुनाव परिणाम को दर्शाया है।गांव चलो अभियान दो चरणों में चलाया जायेगा जिसमें पहला चरण आज दिनांक ०७/०२/२०२४ से ग्राम पंचायत कोंसा में शुरु किया गया है जो कि यह ११ फरवरी के बीच पूरा किया जाएगा।जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताअपने संबंधित बूथ पर रहेंगे और इसके लिए बूथ प्रभारियों को सभीआवश्यक गतिविधियां करने के लिए कहा गया है ।भाजपा पार्टी के लिए समर्थन जुटाने और रायबरेली की संसदीय सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी योग्य मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास भाजपा गांव चलो अभियान के द्वारा किया जा रहा है।भाजपा ने लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर ५१प्रतिशत वोट पाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए अभी से गांव चलो अभियान शुरू कर लोगों तक पहुंचना और उनको योजनाओं के बारे में बताना और जिनको योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा हैं उनको योजनाओ का लाभ दिलाना तथा योजनाओं का लाभ दिलाकर लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करना आदि बातें गांव चलो अभियान के अन्तर्गत लोगों से की गई।इस कार्यक्रम में कोंसा शक्ति केंद्र संयोजन अजय बाजपेई,विधानसभा विस्तारक देवेश जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकिशोर लोधी,मीडिया प्रभारी गौरव तिवारी,मंडल संयोजक अनिल शुक्ला,गांव चलो अभियान ग्राम सभा संयोजक तिलक सिंह,प्रभारी विजय दिक्षित,वीरेंद्र,दिक्षित,प्रेम पांडे,बूथ अध्यक्ष प्रदीप तिवारी,आनंद मिश्रा,गौरव सिंह,सोनल पांडे,राजू सिंह चंदकांत पांडे,दिलीप बाजपेई,अतुल साहू,राजबहादु लोधी,सौरभ सिंह अनुज पांडे,गुड्डू सिंह,लल्लू लोधी,अशोक बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे।