रामघाट (बुलंदशहर) रामघाट में 8 लाख से अधिक कीमत से ब्लॉक प्रमुख द्वारा बनाए गए खड़जे को वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर उखाड़ दिए जाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
आपको बता दें डिबाई तहसील के रामघाट गांव में भाजपा ब्लाक प्रमुख रेखा पत्नी अनार सिंह राजपूत द्वारा उड़िया बाबा आश्रम से लेकर नरसिंह भगवान के मंदिर तक क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज कुमार मित्तल रामघाट के प्रस्ताव पर 8 लाख रुपए से अधिक कीमत की लागत से मिट्टी खड़ंजा निर्माण कार्य सन 2020 में कराया गया था जिसको वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर उखाड़ दिया गया है जिससे क्षेत्र पंचायत सदस्य अनुज कुमार मित्तल हिमांशु शर्मा सहित ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त रास्ते से गांव के लोग शव दाह संस्कार हेतु शमशान घाट के लिए जाते हैं,अगर रास्ता बंद कर दिया गया तो ग्रामीणों को बहुत परेशानी आएगी इस समस्या को भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह व भाजपा विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी व ब्लाक प्रमुख रेखा राजपूत को अवगत कराकर वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है।