मिहींपुरवा/बहराइच l विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत घूमनाभारू में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच राम्या आर के द्वारा गांव का निरीक्षण किया l इस दौरान गांव की ग्रामीण महिलाओं ने आवास, राशन कार्ड एवं पेंशन न मिलने की शिकायत की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शनिवार को तहसील दिवस में लाभार्थियों को बुलाया था l
इस दौरान शनिवार को काफी संख्या में घूमनाभरू की महिलाएं पहुंची तथा तहसील दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज की जिस पर संबंधित विभाग के सभी अधिकारियों को आदेशित करते हुए मौके पर ही उनके पेंशन, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन तथा सड़क निर्माण का आदेश किया राशन कार्ड के लिए खाद्यपूर्ती अधिकारी रंजीत कनौजिया को अभिलेख एकत्र कर पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड निर्गत किया जाएगा l घूमनाभारू निरीक्षण के दौरान अखंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ग्राम पंचायत सचिव ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।