सिम्भावली
मॉर्डन सीनियर सेकेंड्री स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल का शुभारंभ किया गया। खेलो का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन मदनमोहन द्वारा किया गया।
कक्षा नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने खेलों में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। खेलों का प्रथम दिन तीसरे दिन होली का समापन किया जाएगा) विद्यालय के प्रधानाचार्य समयपाल सिंह ने बच्चों को
खेलने के नियम बताये और होंसला अफजाई की। प्रधानाचार्य ने खेल दिवस की महत्ता बनाकर बच्चों को प्रोत्साहन किया इस दौरान विद्यार्थियों में कक्षा नर्सरी से पाचवीं तक के विद्यार्थियों ने 50 मीटर दौड़ की एवं कक्षा छठी से आठवीं के विद्यार्थियों को 100 मीटर दौड कराई गई।
अगले दो दिनों में कब्बुडी, 200 मीटर रेस एवं ऊंची कूद लम्बी कूद आदि शामिल की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालम के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ मौजूद रही।