यौन शोषण रोकथाम हेतु की गयी होटलों की चेकिंग

Share

सोनभद्र। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश व महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में बीते गुरुवार को  पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी नगर के परवेक्षण में जनपद स्तर पर गठित टीम द्वारा थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्रांतर्गत ओयो ऑनलाइन बुकिंग वाले होटल व जनरल बुकिंग वाले होटलों की चेकिंग की गई । चेकिंग के दौरान होटल मैनेजिंग स्टाफ  को गाइड लाइन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, किसी भी व्यक्ति को रूम देने से पहले उसके मूल फोटो युक्त प्रमाणपत्र को जरूर देखें व  एक प्रति रिकॉर्ड में जरूर रखें तथा नाबालिग बच्चों को उनके अभिभावक/संस्थान की अनुमति के बिना रूम न दें साथ ही बालश्रम को रोकने व बालश्रम न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया गया। निरीक्षक राम जी यादव द्वारा  बताया गया कि, बाल योन शोषण, बाल तस्करी, बाल श्रम  रोकथाम के उद्देश्य से चैकिंग किया जा रहा है।  यदि इस प्रकार के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने, मानव तस्करी रोधी इकाई, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र  को सूचित करे। चेकिंग टीम में थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव , मुख्य आरक्षी धनंजय यादव, आरक्षी अमन द्विवेदी , महिला आरक्षी शालिनी वैश्य के साथ जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे आदि उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *