राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर जिला सचिवालय में बैठक का आयोजन

Share

पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आज जिला सचिवालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त नेहा सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि जिले में आगामी 15 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले में 1 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी।  उपायुक्त  ने सभी संबंधित अधिकारियो को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने  के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश  दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी विभाग  राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन अपने – अपने कार्य की वीडियो  बनाये साथ ही प्रोग्राम को मॉनिटर कर   गूगल मॉनरेटिंग फॉर्मेट को भरने के भी आदेश दिए ।  सभी सम्बन्धित एसडीएम से इस पूरे प्रोग्राम की सुप्रविजन भी करे। उन्होंने डीडीपीओ एवं बीडीपीओ को आदेश दिए कि अपने – अपने एरिया के गांवों में सरपंचों द्वारा मुनादी  कराएँ और 15 फरवरी को स्कूलों में उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शुरुआत कराएँ।  सिविल सर्जन डॉ नरेश गर्ग ने बताया कि जिला पलवल का कुल लक्ष्य 475250 है। उन्होंने बताया कि 1 साल से 2 साल तक के बच्चों को यह गोली आधी चूरा बनाकर खिलाई जाएगी तथा 2 साल से 3 साल तक के बच्चों को यह पूरी गोली चूरा बनाकर खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 साल से 19 साल तक के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खानी है। जो बच्चे 15 फरवरी को यह गोली खाने से वंचित रह जाएगें। उनको यह गोली 20 फरवरी को खिलाई जाएगी। साथ ही 20 से 24 साल तक की प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को यह गोली खिलाई जाएगी। जिला पलवल में इस प्रोग्राम के अंतर्गत 4 लाख 75 हजार 250 बच्चों को कवर किया जाएगा तथा 28 हजार 20 साल से 24 साल तक की महिलाओं को गोली खिलाई जाएगी। बैठक में सीएमजीजीए आश्रय सिंघल,डिप्टी सिविल सर्जन डॉ रामेश्वरी,विरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष , पंकज , डॉ विशाल,जिला किशोर स्वास्थ अधिकारी डॉ पुष्पा शहरी स्वास्थ्य सलाहकार डॉ अनु,किशोर स्वास्थ्य सलाहकार मनीष कुमार,विश्व स्वास्थ्य संगठन डॉ संजीव,क्षेत्रीय समन्वयक  आशु गुप्ता, ज़िला शिक्षा अधिकारी  अशोक बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी सग़ीर अहमद, पीओ नूपुर दलाल, बाल कल्याण अधिकारी सीता,इण्डियन मिल्ट्री ऐकडमी डॉ मंजु गुप्ता साहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी  उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *