सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा लाल कनौजिया के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे भारत सहित उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में बस्ती संपर्क अभियान/दलित युवा संवाद कार्यक्रम के तहत सोनभद्र के विकासखंड रावर्टसगंज ग्राम पंचायत जैत गांव में रविवार को अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष व सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा घर-घर जाकर प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी योजनाएं जो अनुचित समाज के लिए हितकारी हैं उसका पत्र घर-घर जाकर दिया जा रहा। योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ घर-घर तक पहुंचे भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों के द्वारा विकसित भारत का संकल्प होगा पूर्ण। तीसरी बार फिर मोदी सरकार विकास के साथ विश्वास की होगी सरकार। श्री रावत ने बताया कि, योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाना पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य जिसको लेकर संगठन हर तब के हर मोहल्ले तक हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कर रही कार्य, कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से ना रहे वंचित लोगों को दी जा रही जानकारियां। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर राहुल सिंह पटेल , अनुसूचित मोर्चा के जिले के मंत्री रामजतन भारती, मंडल अध्यक्ष भैया लाल चौधरी पूर्व प्रधान गुलाब अमन वर्मा, आलोक रावत, विशाल कुमार, प्रीतम राजपूत , रवि कनौजिया, रितिक रावत , राजेश पासवान, रवि कुमार, आनंद भारती, संजय कुमार चौधरी, शिवम पासवान, शंकर भारती, दिनेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।