वीर बाल दिवस पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन

Share

(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला।कस्बे के टीचर कॉलोनी में स्थित जैन अनंत मति स्कूल में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे कस्बे के टीचर कॉलोनी में स्थित अनंत मति जैन स्कूल में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र निर्वाल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पहली बार वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों की वीर गाथा को उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्र थे। दो पुत्र एक युद्ध में शामिल थे, जबकि दो पुत्र एक छह साल और दूसरा नौ साल के थे। जिन्हें औरंगजेब के सेनापति वजीर खान के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। गुरु गोविंद के दोनों पुत्रों को औरंगजेब के सेनापति वजीर खान ने चार दिन तक यातनाएं दी, पांचवें दिन वजीर खान के द्वारा दोनों बच्चों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन दोनों वीरो के द्वारा धर्म परिवर्तन नहीं किया गया था, जिसके चलते वजीर खान ने दोनों बच्चों को दीवार में चिनवा दिया था। दोनों बच्चों ने बलिदान दे दिया लेकिन अपने धर्म को नहीं त्यागा। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को दोनों बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान वार्ड सभासद यशु सैनी के द्वारा बच्चों को फल व मिष्ठान वितरित किए गए। एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान संजय कुमार जैन, भाजपा नेता नरेश सैनी, डॉक्टर रश्मिकांत जैन, सतवीर वर्मा, राजीव शर्मा, अनिल बोहरा, हरिमोहन सहित आदि मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *