बहराइच। शासन व जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में वृद्धाआश्रम के कर्मचारियों की टीम ने देर रात बस स्टाप, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, पीपल तिराहा, घंटाघर, छावनी, डिगिहा, पानीटंकी चौराहा सहित नगर के अन्य प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान पाये गये निराश्रित, असहाय, वृद्धजनों व जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया गया तथा वृद्धजनों को वृद्धाआश्रम में संवासित होने के लिए प्रेरित भी किया गया। वृद्धजनों को बताया गया कि वृद्धाआश्रम में रहने, खाना, कपड़ा, विस्तर, उपचार इत्यादि के बेहतर प्रबन्ध है आपको वृद्धाआश्रम में किसी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी।